आज से 18 प्रतिशत बढ़ जाएगा एसटी बसों का किराया

0
3775

वृद्धि 15 की मध्यरात्रि से होगी लागू, प्रशासनिक खर्च बढ़ने का दिया हवाला

मुंबई : महाराष्ट्र राज्य मार्ग परिवहन महामंडल शुक्रवार, 15 जून की मध्यरात्रि से एसटी बसों के किराए में 18 प्रतिशत की वृद्धि लागू करने जा रहा है. महामंडल ने बताया है कि डीजल की बढ़ी कीमतों और कर्मचारियों के बढ़ाए गए वेतन के कारण एसटी प्रशासन का खर्च अत्यधिक बढ़ा है, इस कारण महामंडल के लिए यात्री किराए में यह वृद्धि करना जरूरी हो गया है.

छुट्टे पैसे की शिकायतों के मद्देनजर महामंडल ने टिकट दर में सुधार किया है. इसके तहत 7 रुपए के टिकट के लिए यात्रियों से जहां अब 5 रुपए लिए जाएंगे, वहीं 8 रुपए के टिकट के लिए 10 रुपए वसूले जाएंगे.

किराए की दरों में वृद्धि के मद्देनजर महामंडल ने इसके कार्यान्वयन के लिए एसटी अधिकारियों की तीन दिनों की छुट्टियां रद्द कर दी है. इस दौरान सभी अधिकारियों को अपने मुख्यालय में उपस्थित रहने का आदेश दिया गया है.

NO COMMENTS