उपराज्यपाल कार्यालय में धरना दिए बैठे हैं केजरीवाल

0
1359

मिलने से बच रहे राज्यपाल, सोमवार शाम से अन्य तीन मंत्री भी हैं बैठे साथ

दिल्‍ली सरकार की तीन मांगें –
1- पहली अधिकारी कथित हड़ताल खत्म करें
2- दूसरा काम रोकने वाले अधिकारियों पर कार्रवाई हो
3- तीसरा राशन की डोर टू डोर योजना पास की जाए.

नई दिल्ली : दिल्‍ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया और दो अन्य मंत्री गोपाल राय तथा सत्येंद्र जैन अपनी मांगों को लेकर सोमवार शाम से उपराज्यपाल अनिल बैजल के कार्यालय में धरना दिए बैठे हैं.

मुख्यमंत्री केजरीवाल और उनके मंत्रियों ने उपराज्यपाल बैजल से आईएएस अधिकारियों को हड़ताल खत्म करने का निर्देश देने और ‘चार महीनों’ से कामकाज रोक कर रखे अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई करने सहित तीन मांगें की है.

केजरीवाल का आरोप है कि उपराज्यपाल इस मामले में ढीला-ढाला रवैया अपना रहे हैं. अरविंद केजरीवाल ने ट्वीट कर कहा कि उनके पास सीबीआई, पुलिस, ईडी, आईटी, आईएएस, एसीबी- सब कुछ है. फिर वे इतना घबराए क्यों हैं? हमारे साथ सत्य है, आत्मबल है. इसीलिए चेहरों पर सुकून और मुस्कान है. सत्य में बड़ी ताकत होती है.

NO COMMENTS