पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधे वितरित किए झंकार महिला मंडल ने

0
1576

विश्व पर्यावरण दिवस पर पोस्टर, पम्पलेट, डस्टबीन, थैलियां बांटीं

नागपुर : “विश्व पर्यावरण दिवस” के अवसर पर आज मंगलवार, 5 जून को झंकार महिला मंडल की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र, उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना झा, श्रीमती प्रगति लभाने ने वेकोलि के संकल्प को पूरे करने की दिशा में पर्यावरण के संरक्षण के लिए पौधे वितरित कर सभी वेकोलि कर्मियों के परिजनों और स्थानीय निवासियों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया.

इस अवसर पर झंकार महिला मंडल की सचिव श्रीमती संगीता दास एवं सदस्य सर्व श्रीमती वंदना गुप्ता,मौसमी सरकार, मीना आजमी, लिपिका श्रीवास्तव, नीरा हिरवानी, रेखा प्रशांत विशेष रूप से उपस्थित थीं.

झंकार महिला मंडल ने स्थानीय निवासियों को इस अवसर पर बायो डिग्रेडेबल डस्टबीन, गीला कचरा, सूखा कचरा के लिए थैली प्रदान की और पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता लाने के लिए वेकोलि के पोस्टर और पम्पलेट भी वितरित किए. श्रीमती मिश्र ने सभी को प्लास्टिक के कचरे से पर्यावरण को होने वाले नुकसान से अवगत कराते हुए उनसे प्लास्टिक का उपयोग कम करने और पलास्टिक के कचरे से निपटने का सन्देश दिया.

NO COMMENTS