इंदौर देश का सबसे स्वच्छ शहर, भोपाल दूसरा, चंडीगढ़ तीसरा

0
1389

स्वछता सर्वे में झारखंड सर्वश्रेष्ठ, महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर, छत्तीसगढ़ तीसरा

नई दिल्ली : सरकार के स्वच्छता सर्वे में इंदौर फिर एक बार सबसे साफ शहर बनकर सामने आया है. इसके बाद सफाई के मामले में भोपाल और चंडीगढ़ क्रमशः दूसरे और तीसरे स्थान पर आए हैं. पिछले साल भी स्वच्छता सर्वेक्षण में इंदौर और भोपाल पहले और दूसरे नंबर पर आए थे.

वहीं सरकार के ‘स्वच्छता सर्वे 2018’ में झारखंड को सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला राज्य घोषित किया गया है. इसके बाद दूसरे स्थान पर महाराष्ट्र है और तीसरे स्थान पर छत्तीसगढ़ को जगह मिली है. स्वच्छता सर्वे का मकसद देश भर के शहरों में स्वच्छता स्तर का आकलन करना है.

केंद्रीय मंत्री हरदीप पुरी ने आज ट्वीट कर इसका एलान किया. उन्होंने ट्वीट कर इंदौर और भोपाल के लोगों को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी. पुरी ने ये भी लिखा कि वे नतीजों से हैरान नहीं है और दूसरों को भी इसमें जगह पाने के लिए कोशिश करनी चाहिए.

NO COMMENTS