स्टेट बैंक शाखा में 4.63 करोड़ का घोटाला

0
2033

वाशिम (महाराष्ट्र) : वाशिम जिले के मंगरूलपीर की भारतीय स्टेट बैंक शाखा में 4 करोड़ 63 लाख रुपए के घोटाले की खबर सामने आई है. शाखा प्रबंधक हेमंत कोचर की शिकायत पर एक बैंक कर्मचारी के विरुद्ध पुलिस ने अपराध दर्ज कर ली है और मामले की जांच आर्थिक अपराध शाखा को सौंप दिया गया है.

शाखा प्रबंधक कोचर की शिकायत के अनुसार अकोला निवासी प्रतोद विठ्ठलराव ठाकरे बैंक की मंगरूलपीर शाखा में 1 जून 2012 से 31 जुलाई 2017 तक आरएमओ (फिल्ड ऑफिसर) पद पर कार्यरत था. इस दौरान उसने अपने अधिकार का दुरूपयोग कर बैंक में फर्जी खाता खोला और अपने बैंक आईडी का इस्तेमाल कर बैंक से 4 करोड़ 63 लाख 29 हजार 244 रुपए का घोटाला कर डाला.

इस शिकायत पर आर्थिक अपराध शाखा ने प्रदोत ठाकरे के विरुद्ध अपराध दर्ज कर आर्थिक अपराध शाखा के पुलिस उपनिरीक्षक राजेश खांदवे को जांच का कार्य सौंप दिया है. सूत्रों के अनुसार आशंका व्यक्त की जा रही है कि इस घोटाले में बैंक कर्मचारियों, अधिकारियों और दलालों की मिलीभगत हो सकती है.

NO COMMENTS