सबसे सस्ती हुई 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज देने वाली बाइक

0
4459
bajaj-ct-100

नई दिल्ली : देश की अग्रणी टू-व्हीलर निर्माता कंपनी बजाज ने अपनी सीटी 100 (Bajaj CT 100) की कीमत में पूरे 7,000 रुपए की कटौती कर दी है. कीमत में कटौती के बाद Bajaj CT 100 सबसे सस्ती बाइक बन गई है. फिलहाल बजाज सीटी 100 का शुरुआती वेरिएंट दिल्ली में 30,714 रुपए के एक्स शोरूम प्राइज पर मिल रहा है.

वहीं, किक स्टॉट और एलॉय व्हील वाली बजाज सीटी 100 केएस (CT100 KS) की कीमतों में कंपनी 6,835 रुपए तक की कमी की है. अब इसे आप 31,802 रुपए के एक्स शोरूम प्राइज पर दिल्ली में खरीद सकते है.

Bajaj CT 100 के फीचर्स

‘बजाज सीटी 100’ के फ्रंट में टेलिस्कोपिक फॉर्क्स और रियर में स्प्रिंग इन स्प्रिंग शॉकर हैं. साथ ही ब्रेकिंग सिस्टम के फ्रंट और रियर में 110mm के ड्रम ब्रेक दिए गए हैं. जो बाइक के तेज रफ़्तार को तुरंत कंट्रोल करने में सक्षम है.

99.27CC का इंजन

बजाज CT100 में 99.27CC का इंजन है और इसमें 4 स्पीड वाला गियर बॉक्स है. इसका इंजन 8.8bhp की पावर 8.05 न्यूटन मीटर की टॉर्क जेनरेट करता है. कंपनी का दावा है कि बजाज की सबसे सस्ती बाइक का 90 किमी प्रति लीटर का माइलेज है.

NO COMMENTS