90 हजार रेल कर्मचारियों की भर्ती जल्द, आरपीएफ में होगी 50 प्र.श. महिलाओं की बहाली

0
1393

ग्रामीण इलाकों के स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा दी जाएगी

लखनऊ : रेलमंत्री पीयूष गोयल ने यहां कहा कि जल्द ही 90 हजार रेल कर्मचारियों की भर्ती प्रक्रिया शुरू की जाएगी. आरपीएफ में भी रेलवे 9,000 विभिन्न पदों पर भर्ती करेगा. इसमें 50 प्रतिशत पद महिलाओं के लिए आरक्षित होंगे.

रेल मंत्री ने बताया कि साथ ही साथ जल्द ही बड़े स्टेशनों के साथ ग्रामीण इलाकों के स्टेशनों पर भी वाईफाई की सुविधा दी जाएगी. ताकि वहां रहने वाले ग्रामीण भी इन सेवाओं का उपयोग कर सकें.

उन्होंने कहा कि रेलवे सिर्फ यात्री सुविधाओं में ही बढ़ोतरी नहीं कर रहा, बल्कि वह जल्द ही आरपीएफ रेलवे के विभिन्न पदों पर 90 हजार कर्मचारियों की बहाली प्रक्रिया भी जल्द शुरू हो जाएगी.

स्टेशनों पर लगेंगे सीसीटीवी कैमरे

गोयल ने कहा कि रेलवे ने भर्ती प्रक्रिया को बहुत ही पारदर्शी बनाया है. चाहकर भी कोई इसमें भ्रष्टाचार नहीं कर सकता है. इसके अलावा सभी रेलवे स्टेशनों को सीसीटीवी से लैस किया जाएगा.

NO COMMENTS