खुद खुलासा किया अभिनेता इरफान ने अपनी बीमारी का

0
1249

मुंबई : बहुत सारी अटकलों और अफवाहों के बीच बॉलीवुड अभिनेता इरफान खान ने खुद अपनी बीमारी का खुलासा कर दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर जानकारी दी कि उन्हें न्यूरोइंडोक्राइन ट्यूमर है.

ज्ञातव्य है कि कुछ दिन पहले इरफान ने सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी को लेकर पोस्ट किया था, जिसमें उन्होंने रेयर डिजीज का जिक्र किया था. उनके इस पोस्ट के बाद उनके फैंस में बेचैनी बढ़ गई थी. इरफान ने इस पोस्ट में लिखा था कि कोई कयास न लगाएं, वह खुद इस बारे में जानकारी देंगे. आज उन्होंने पोस्ट करके इस बारे में जानकारी दे दी है.

है क्या ‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’?

‘न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर’ को NET के नाम से भी जाना जाता है. दरअसल यह एक ऐसी स्थिति है, जिसमें शरीर के तंत्रिका कोशिकाओं के हार्मोन उत्पादन में असामान्य वृद्धि होती है. यह ट्यूमर शरीर की आंतों में शुरू होता है. आम तौर पर यह फेफड़ों और अग्नाशय में होता है.

यह ट्यूमर गंभीर है या नहीं, यह इस बात पर निर्भर है कि यह किस स्टेज पर है. इसके अलावा इस पर भी निर्भर करता है कि यह शरीर के किस हिस्से में है और कितनी तेजी से बढ़ रहा है. यह शरीर के किसी एक हिस्से से अन्य हिस्से में भी आसानी से फैल सकता है.

NO COMMENTS