ईपीएफओ पेंशनधारकों का न्यूनतम पेंशन हो सकता है दोगुना

0
1511

नई दिल्ली : कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (ईपीएफओ) के पेंशनधारकों को मिलने वाली न्यूनतम पेंशन राशि डबल हो सकती है. ईपीएफओ के तहत न्यूनतम मासिक पेंशन फिलहाल 1000 रुपए है. उसको दोगुना करके 2,000 रुपए करने की संभावना है. लेकिन इसके लिए अभी चुनावों तक थोड़ा इंतजार करना पड़ सकता है.

इससे करीब 40 लाख पेंशनधारकों को फायदा होगा. इससे सरकार पर सालाना 3,000 करोड़ रुपए का बोझ बढ़ेगा. सुविज्ञ सूत्रों के अनुसार इस पर अंतिम फैसला अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव से पहले लिया जा सकता है.

डबल होगा सरकार का बोझ

मोदी सरकार ने 2014 में एक साल के लिए 1,000 रुपए मासिक की न्यूनतम पेंशन को मंजूरी दी थी और 2015 में इसे अनिश्चितकाल तक के लिए बढ़ा दिया था. न्यूनतम पेंशन के लिए सरकार सालाना 813 करोड़ रुपए का योगदान देती है. अगर इसका फायदा अभी 2,000 रुपए मासिक से कम पेंशन पाने वाले सभी लोगों को दिया गया तो सरकार का बोझ भी बढ़कर दोगुने से अधिक हो सकता है.

NO COMMENTS