कपास की रकम के लिए सगा भाई बना भाई का हत्यारा

0
1396

चंद्रपुर : जिले के वरोरा तहसील के के शेगांव बु. में स्थित केम गांव में कपास की रकम के लिए दो सगे भाइयों के बीच विवाद में बुधवार, 14 मार्च को शाम 4 बजे पंढरी दादाजी बरडे ने खेत में काम कर रहे अपने भाई गुणवंत दादाजी बरडे की हत्या कर दी.

यह सनसनीखेज घटना दोनों भाइयों के बीच कपास की फसल को लेकर विवाद से शुरू हुई और कत्ल की वारदात के साथ खत्म हुई. विवाद कपास बेचकर पूरी रकम हड़पने का आरोप पंढरी बरडे द्वारा गुणवंत पर लगाने के बाद गहराया.

आरोपी पंढरी ने गुणवंत से पैसों की मांग की, लेकिन मृतक ने देने इंकार कर दिया. इसी बात पर दोनों के बीच झगड़ा बढ़ा और गुस्से में आकर गुणवंत के सिर पर पंढरी ने कुल्हाड़ी दे मारा. परिजनों ने जख्मी गुणवंत को तुरंत वरोरा के उप जिला अस्पताल पहुंचाया, लेकिन उसकी हालत गंभीर होने के कारण उसे चंद्रपुर जिला अस्पताल भेजा गया. अधिक गंभीर जख्म होने के कारण और ज्यादा खून बह जाने के कारण गुणवंत की मौत हो गई.

घटना की जानकारी मिलते ही शेगांव बु. पुलिस स्टेशन के पीआई सुभाष बारसे ने शव का पंचनामा कर आरोपी गुणवंत को गिरफ्तार कर लिया है.

NO COMMENTS