रिद्धपुर में मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना होगी : मुख्यमंत्री

0
1629

91वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन में मराठी को अभिजात दर्जा दिलाने का भी आश्वासन

बड़ौदा : 91वें अखिल भारतीय मराठी साहित्य सम्मलेन का उदघाटन आज शुक्रवार को यहां महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस ने किया. इस अवसर पर उन्होंने अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल की दोनों मांग मराठी भाषा को अभिजात दर्जा दिलाने और मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना करने की घोषणा करने के साथ ही अगले वर्ष से मराठी साहित्य सम्मलेन को 50 लाख रुपए की दुगुनी मदद करने का आश्वासन भी दिया.

रही-सही कसर पूरी करते हुए राज्य के शिक्षण एवं सांस्कृतिक मंत्री विनोद तावडे ने अगले वर्ष पुस्तकों के गांव भिलार में सम्पूर्ण व्ययभार का वहन राज्य शासन द्वारा करने की घोषणा भी कर डाली.

मुख्यमंत्री ने कहाकि रिद्धपुर में मराठी विश्वविद्यालय की स्थापना करने के संदर्भ में सरकार सकारात्मक रूप से प्रयास करेगी.

समारोह में अखिल भारतीय मराठी साहित्य महामंडल के डॉ. श्रीपाद जोशी, संमेलनाध्यक्ष लक्ष्मीकांत देशमुख, मावल के सम्मेलनाध्यक्ष डॉ. अक्षय कुमार काले, सिक्किम के राज्यपाल श्रीनिवास पाटिल समेत अनेक साहित्यकार एवं विद्वत्मण्डली उपस्थित थी. उदघाटन के पूर्व महाराज सयाजीराव गायकवाड़ का ऑडियो टेप सुनाया गया.

NO COMMENTS