एसटी बस-ट्रक की सीधी भिड़ंत में 15 जख्मी

0
2150
दुर्घटनाग्रस्त एसटी बस और इनसेट में ट्रक.

मालेगांव-मेहकर मार्ग पर टोल नाके के पास ओवरटेक करने के दौरान हादसा

वाशिम : मालेगांव-मेहकर मार्ग पर टोल नाके के पास गुरुवार को सुबह 10 बजे एसटी बस और एक ट्रक के बीच सीधी भिड़ंत में ट्रक चालक और 14 बस यात्री जख्मी हो गए. सुयोग से कोई प्राणहानि नहीं हुई. तीन गंभीर घायल को इलाज के लिए अकोला भेजा गया. अन्य जख्मी यात्रियों का उपचार ग्रामीण अस्पताल, मालेगांव में हुआ.

प्राप्त जानकारी के अनुसार मालेगांव से रेती लेकर ट्रक क्रमांक एम.एच.-4/डी.एस.-3559 जारहाथा. सामने से मंगरुलपीर से मंगरुलपीर-जालना एसटी बस जालना के ओर जा रही थी. टोल नाके के पास एक ट्रक को ओवरटेक करने के दौरान उक्त ट्रक और बस के बीच सीधी टक्कर हो गई. इस टक्कर से दोनों वाहनों का भारी नुकसान हुआ, किन्तु सुयोग से किसी की जान नहीं गई.

बस चालक, ट्रक चालक समेत तीन गंभीर जख्मी

ट्रक चालक और बस के 14 यात्री घायल हो गए. बस चालक मुंतजी मोद्दीन शेख (44,मंगरुलपीर), महादेव विष्णुराव वाघमोड़े (28, तलणी), ट्रक चालक विश्वंभर शिंदे (देवठाणा, यहसील मंठा) गंभीर रूप से जखमी हैं. उन्हें तुरंत अकोला भेजा गया.

अन्य जख्मी यात्रियों में त्र्यंबकेश्वर शिवाजी घायाल (23, वाशिम), सुरेश वामन खिल्लारे (40,मेडशी), दिलीप मोतीराम सोनोने (मंगरुलपीर), प्रकाश शंकरराव वानखेड़े (45, आमडापुर), आशा देविदास निकम (55, चिखली), चंद्रकांत कचरु फुलझाड़े (70, देऊलगांव माली), सचिन सहदेव शिरसाठ, अजय सुधाकर ताजणे (22, मालेगांव), शीतल हरि तायड़े (35, मेडशी) व बालु शिंदे (33, देवठाणा,मंठा, जि.जालना) व अन्य दो शामिल हैं.

उनका उपचार ग्रामीण अस्पताल, मालेगांव में डॉ.सचिन वाढे व कर्मचारियों ने किया. मालेगांव पुलिस स्टेशन के सहायक पुलिस उपनिरीक्षक जयकांत राठोड़, पुलिस कर्मचारी पंजाब पवार सहित अन्य कर्मचारियों ने मामला दर्ज कर यातायात सुचारू किया.

NO COMMENTS