“किसान हितैषी-बजट” पेश किया वित्त मंत्री ने : प्रताप मोटवाणी

0
1642

नागपुर : दि होलसेल ग्रेन एन्ड सीड्स मर्चेंट असो. नागपुर के सचिव प्रताप मोटवाणी ने वित्त मंत्री अरुण जेटली द्वारा पिछले बुधवार, 31 जनवरी को लोकसभा में पेश किए गए बजट को किसान-हितैषी बताया है.

उन्होंने कहा कि किसानों को उनके कृषि उत्पाद लागत का का डेढ़ गुना अधिक मूल्य देने की घोषणा एक अत्यंत सराहनीय कदम है. इससे आगामी 2022 तक किसानों की आय दुगुना करने का लक्ष्य प्राप्त हो जाएगा. साथ ही किसानों और गांवों में समृद्धि आएगी. उन्होंने 470 एपीएमसी ई-मंडी से जुड़ने वाले किसानों को उनके उत्पादों का उचित दाम मिलेगा. मोटवाणी ने कृषि उत्पाद कंपनियों को टैक्स में राहत दिए जाने के बजट प्रावधान सहित किसानों और कृषि विकास के बजट प्रावधानों की भी सराहना की है.

दक्षिण-पूर्व-मध्य रेलवे के जेडआरयूसीसी सदस्य होने के नाते सभी ट्रेनों में वाई-फाई सुविधा सहित रेल यात्रियों की सुविधाएं बढ़ाने सहित रेलवे के विकास के सभी प्रावधानों की भी उन्होंने सराहना की है.

NO COMMENTS