कोल इंडिया कर्मियों में कला और संस्कृति को भी बढ़ावा मिले : मिश्र

'अन्तर कम्पनी सांस्कृतिक मिलन' की मेजबानी की नागपुर में वेकोलि ने

0
1767
"कोल इंडिया अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता-2017-18" के विजयी प्रतिभागी अपने पुरष्कारों के साथ.

नागपुर : सार्वजनिक क्षेत्र की मिनीरत्न कम्पनी वेस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) की मेजबानी में 17 से 19 जनवरी 2018 तक “कोल इंडिया अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन 2017 -18” सफलता पूर्वक संपन्न हुआ. समापन कार्यक्रम के मुख्य अतिथि वेकोलि के सीएमडी (अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक) राजीव रंजन मिश्र थे.

कला एवं संस्कृति हमारी असली धरोहर : सीएमडी

तीन दिवसीय कार्यक्रम के प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए उन्होंने कोल इंडिया की अनुषंगी कंपनियों से आए युवा कलाकारों को बढ़ावा मिलना चाहिए. मिश्र ने कहा कि समृद्ध कला एवं संस्कृति हमारी असली धरोहर हैं. सांस्कृतिक कार्यक्रम मनुष्य को सकारात्मक ऊर्जा प्रदान करते हैं. कोल इंडिया के पास बहुमुखी प्रतिभा के कर्मी हैं. इससे कोल इंडिया को और अधिक मजबूत बनाने में मदद मिलेगी. मिश्र ने कंपनी की युवा पीढ़ी का आह्वान किया कि कोल इंडिया के अंतर्गत कला एवं संस्कृति को आगे बढ़ाएं.

तीन दिवसीय “कोल इंडिया अंतर कंपनी सांस्कृतिक मिलन प्रतियोगिता-2017-18” में कोल इंडिया की सभी आठ अनुषंगी कंपनी, कोल इंडिया मुख्यालय एवं सिंगरेनी कोलरीज के सैंकड़ों प्रतिभागियों ने इसमें भाग लिया.प्रतियोगिता में ‘टीम डब्लूसीएल’ ओवर ऑल विजेता रही एवं ईसीएल की टीम रनर अप बनी.

स्पर्धा का समापन एवं पुरस्कार वितरण समारोह सीएमडी मिश्र की उपस्थिति में हुआ. कार्यक्रम में वेकोलि के निदेशक (कार्मिक), डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना व परियोजना) टी.एन. झा, संचालन समिति, कल्याण मंडल के सदस्यगण सी.जे. जोसेफ, सुधीर धुर्रे, कामेश्वर राय आदि विशेष आमंत्रित थे.

स्वागत डॉ. संजय कुमार ने किया. इस अवसर पर विभिन्न विभागाध्यक्ष, सर्वश्री इकबाल सिंह, संजीव सोनी, एस.टी.घोष, अनिल कुमार सिंह, वेकोली तथा अन्य कंपनियों से पधारे वरिष्ठ अधिकारीगण एवं कर्मचारीगण एवं प्रतिभागी विशेष रूप से उपस्थित थे.

NO COMMENTS