वेकोलि ने शुरू किया अपने कर्मचारियों के लिए जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा

सेवा के मुख्य उद्देश्य हैं- वित्तीय खर्च कम करना, कार्य क्षमता में वृद्धि, हमेशा वाहन उपलब्ध कराना व रियल टाइम राइड ट्रैकिंग, एसओएस सुविधा देना, सीआईएल की अनुषंगी कंपनियों में वेकोलि बनी पहली

0
2255
वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. के मुख्यालय में जीपीएस आधारित टैक्सी सेवा आरंभ करते अध्यक्ष सह प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र. साथ में अन्य विभागाध्यक्ष और अधिकारीगण.

नागपुर : वेस्टर्न कोलफील्ड्स लि. के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक राजीव रंजन मिश्र ने वेकोलि मुख्यालय के कर्मचारियों के लिए जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा का शुभारंभ किया.

इस अवसर पर निदेशक (कार्मिक) डॉ. संजय कुमार, निदेशक तकनीकी (योजना एवं परियोजना) टी .एन. झा एवं अन्य विभागाध्यक्ष प्रमुख रूप से उपस्थित थे.

एप्प्स आधारित ट्रेवलिंग सलूशंस तथा पॉइंट टू पॉइंट सेवा

जीपीएस रेडियो टैक्सी सेवा एप्प आधारित सेवा है और कैब को कहीं से भी किसी भी समय मोबाइल के माध्यम से आसानी से बुक किया जा सकता है. इसके एप्प्स आधारित ट्रेवलिंग सलूशंस तथा पॉइंट टू पॉइंट सेवा प्रदान की जाएगी. वेकोलि मुख्यालय में जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा को लागू करने में महाप्रबंधक (ईएण्डटी/सामान्य सेवा) अनुराग अरोरा और वरिष्ठ प्रबंधक (ईएण्डटी/सामान्य सेवा) संजय सिन्हा की महत्वपूर्ण भूमिका है.

वित्तीय खर्च कम होंगे, संचालन कार्य क्षमता में वृद्धि होगी

जीपीएस आधारित रेडियो टैक्सी सेवा का शुभारंभ कार्यालयीन काम के लिए आवश्यकता आधार पर ट्रेवलिंग सलूशंस के रूप में की गई है. वित्तीय खर्चों को कम करना, संचालन कार्य क्षमता में वृद्धि करना, सातों दिन चौबीसों घंटे वाहन उपलब्ध कराना और रियल टाइम राइड ट्रैकिंग सुविधा, एसओएस सुविधा उपलब्ध कराना इस सेवा के मुख्य उद्देश्य हैं. ई-बिलिंग के लिए कारपोरेट डैश बोर्ड सार्वजनिक उद्यम के कर्मियों के लिए बदलाव लाने वाला होगा. निर्धारित अधिकारियों ने सेवा का उपयोग करना शुरू कर दिया है.

NO COMMENTS