अयोध्या में राम मंदिर हम बनाएंगे : लालू पुत्र तेजप्रताप की घोषणा

कहा-'बिहार से एक-एक ईट यूपी ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे' सीमा सिन्हा पटना : राजद प्रमुख लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेजप्रताप यादव ने आज शुक्रवार को अयोध्या में राम मंदिर निर्माण की घोषणा की है. उन्होंने कहा है कि यदि अगली बार बिहार में राजद सत्ता में आई तो बिहार से एक-एक ईंट अयोध्या ले जाएंगे और वहां राम मंदिर बनाएंगे. तेजप्रताप ने कहा, "हिन्दु, मुस्लिम, सिख, ईसाई, अति पिछड़ा, गरीब, दलित सब वहां जाएंगे और एक-एक ईंट रखेंगे. हम राम मंदिर बनाने का काम करेंगे. मंदिर जिस दिन बना उस दिन भाजपा-आरएसएस का खात्मा हो जाएगा. जब उसके पास मुद्दा नहीं रहेगा, तो चम्मच लेकर थाली बजाते रहेंगे." राजद की बड़ी रणनीतिक पहल है तेजप्रताप की यह घोषणा यह घोषणा उन्होंने तब की है, जब नागपुर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की महत्वपूर्ण प्रतिनिधि सभा का सम्मलेन चल रहा है. राजनीतिक हलकों में तेजप्रताप के इस बयान को राजद की सोची-समझी रणनीति का हिस्सा माना जा रहा है. उल्लेखनीय है कि राम मंदिर निर्माण को लेकर सत्तारूढ़ भाजपा और उसकी पितृ संस्था राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के कथित ढुलमुल रवैये को लेकर उसकी अनुषंगी संस्थाओं में विश्व हिन्दू परिषद् आदि में उनके बीच ही असंतोष पनप रहा है. ऐसे में यह भी समझा जा रहा है कि तेजप्रताप के मुंह से ऐसा बयान दिलवाकर राजद ने उनकी कट्टर छवि उभारने की कोशिश की है, दूसरी ओर फिलहाल लालू जी के बाद राजद की कमान संभाल रहे तेजस्वी यादव की छवि लिबरल बनाए रखने की रणनीति पर काम कर रहा है. प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेले के मौके पर दंगल प्रतियोगिता के दौरान की घोषणा यह घोषणा उन्होंने नालंदा जिले के मघड़ा गांव में प्रसिद्ध शीतलाष्टमी मेले के मौके पर दंगल प्रतियोगिता के दौरान की. दंगल का शुभारंभ तेजप्रताप यादव ने शंखनाद कर व बांसुरी बजा कर किया. दंगल देखने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग मौजूद थे. इस दौरान तेजप्रताप ने कहा कि भाजपा देश में तो राम मंदिर बनाने के नाम पर लोगों के वोट लेने का काम करता है. लेकिन जब राम मंदिर बनाने की बात होती है तो पीछे भाग जाते हैं.

पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी की स्मृति में लोकगीतों की आयोजन “स्वर यात्रा” आज

डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक नागपुर : बिहार की प्रख्यात लोकगीत गायिका पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी की स्मृति में "लोकगीत महोत्सव स्वर यात्रा" का आयोजन 'कला वैभव' नागपुर और बिहार सांस्कृतिक मंडल के संयुक्त तत्वावधान में शुक्रवार, 9 मार्च को डॉ. वसंतराव देशपांडे सभागृह में संध्या 6 बजे से रात्रि 9 बजे तक आयोजित किया गया है. कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागपुर के पालक मंत्री चंद्रशेखर बावनकुले होंगे. कार्यक्रम की अध्यक्षता नागपुर की महापौर श्रीमती नंदा जिचकार करेंगी. मुख्य अतिथि के रूप में वेकोलि के सीएमडी राजीव रंजन मिश्र, वनराई के अध्यक्ष गिरीश गांधी, प्रसिद्द शिक्षाशास्त्री डॉ. पंकज चांदे, शिक्षाविद समाज सेविका श्रीमती विलासिनी नायर, श्रीमती उषा रतिनाथ मिश्र, विशिष्ठ अतिथि उत्तर भारतीय समाज, विदर्भ के अध्यक्ष उमाकान्त अग्निहोत्री और वरिष्ठ पत्रकार एस.एन. विनोद होंगे. कार्यक्रम में लोकगीत गायक अपनी गीतों से लोकगीत गायिका पद्मश्री स्व. विंध्यवासिनी देवी जी के प्रति श्रद्धा सुमन अर्पित करेंगे. कार्यक्रम की संयोजिका विंध्यवासिनी देवी जी की शिष्या श्रीमती मधुबाला श्रीवास्तव ने बताया कि कार्यक्रम में भाग लेने बिहार के सुप्रसिद्ध लोकगायक रेणु कुमार और अवधेश कुमार के साथ वाद्य कलाकार विजय कुमार चौबे पधार रहे हैं. उनके साथ आकाशवाणी नागपुर के कलाकार भी अपनी प्रस्तुति देंगे. उन्होंने बताया कि सुरमणि पं. प्रभाकर धाकड़े जी के मार्गदर्शन में शास्त्री संगीत और फिल्मों के शास्त्रीय गीत एवं लोकगीतों की प्रस्तुति अन्य स्थानीय कलाकार भी देंगे.

माधवबाग आरोग्य संपदा संस्थान में वरिष्ठ महिला सम्मेलन

हजारों महिलाएं हुईं सहभागी, उत्कृष्ट कार्य के लिए उनका सत्कार संवाददाता कोंढाली (नागपुर) : विश्व महिला दिवस के अवसर पर गुरुवार, 8 मार्च को माधवबाग कॉरडिआक महाराष्ट्र वरिष्ठ नागरिक महासंघ (फेस्कॉम) द्वारा माधवबाग आरोग्य संपदा संस्थान परिसर में वरिष्ठ महिला सम्मेलन का आयोजन किया गया. सम्मेलन में महिलाओं को ह्रदय रोग से बचाव तथा योग आदि विषय पर मार्गदर्शन किया गया एवं विविध क्षैत्र में उत्कृष्ठ कार्य करने वाली महिलाओं का सत्कार किया गया. महाराष्ट्र फेस्कॉम के अध्यक्ष दत्तात्रय चौधरी की अध्यक्षता में संपन्न सम्मेलन में विदर्भ फेस्कॉम के पूर्व अध्यक्ष बबनराव वानखेड़े, माधवबाग के कॉर्पोरेट हेड मिलिंद सरदार, विदर्भ रिजन हेड डॉ. इमरान साबीर, माधवबाग की मुख्य आहार विशेषज्ञ डॉ.स्नेहल परांजपे आदि उपस्थीत थे. महिलाओं के हृदय रोग तथा मधुमेह नियंत्रण पर कार्यशाला प्रख्यात वैद्य स्व.डॉ माधव साने की प्रतिमा का पूजन तथा दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया. माधवबाग आरोग्य संपदा संस्थान में विश्व महिला दिवस के उपलक्ष में महिलाओं को हृदय रोग तथा मधुमेह जैसी बीमारियों पर नियंत्रण कैसे रखें, इस विषय पर कार्यशाला का आयोजन किया गया था. उचित आहार तथा योग से घातक बीमीरियों से बचाव संभव कार्यक्रम की प्रस्तावना माधवबाग के प्रशासकीय अधिकारी प्रशांत ठाकरे ने की. उन्होंने "महिलाओं के हृदय रोग तथा मधुमेह नियंत्रण पर कार्यशाला" विषय पर बताया कि महिलाओं में ह्रदय रोग, मधुमेह, उच्च रक्तदाब आदि घातक बीमारियां तेजी से फैल रही हैं. उन्होंने कहा कि उचित आहार तथा योग से इन बीमीरियों से बचाव संभव है. ह्रृदय शुद्धिकरण प्रक्रिया की जानकारी इस अवसर पर 'ह्रृदय शुद्धिकरण प्रक्रिया की जानकारी' तथा 'हृदय रोग कब और कैसे' संबंधी जानकारी भी दी गई. हृदयरोग रोग कब-कैसे-होता है? हृदय रोग पर नियंत्रण कैसा पाया जाए? ब्लाकेज तथा चरबी पर कैसे नियंत्रण पाया जाए? इस विषय पर उपस्थित वरिष्ठ नागरिकों और हृदय विकार से पीड़ित लोगों को सविस्तर जानकारी दी गई. बिना शल्यचिकित्सा के ही हृदय विकार पर नियंत्रण पाया जा सकता है. हृदय विकार में ब्लॉकेज कैसे बनते हैं, ब्लॉकेज न हो, इसकी जानकारी भी दी गई. उत्कृष्ट कार्य के लिए महिलाओं का सत्कार कार्यक्रम में माधवबाग द्वारा विविध क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए कोंढाली की सरपंच वृशाली गोपाल माकोड़े, पूर्व सरपंच सलमा जावेद पठाण, प्रख्यात कीर्तनकार निर्मला बालापुरे, कोंढाली के लाखोटीया भुतड़ा महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्या नंदाताई तातोड़े, महिला पत्रकार ज्योति तिवारी, शोभा जयपुरकर, रेणूताई काशीकर, हेमाताई आदमने, प्रतिभा ताई खिरवडकर का अतिथियों के हाथों शाल, श्रीफल, स्मृति चिह्न देकर सत्कार किया गया. स्वास्थ्य के लिए अच्छा आहार बहुत जरूरी : डॉ. परांजपे माधवबाग की मुख्य आहार विशेषज्ञ डॉ.स्नेहल परांजपे ने अपने मार्गदर्शन में बताया कि अच्छे स्वास्थ्य के लिए अच्छा आहार बहुत जरूरी है. उन्होंने इस बात पर चिंता जताई कि भारतीय महिला अपने घर तथा परिवार की जिम्मेदारी संभलते हुए अपने आहार की उपेक्षा करती है, इसलिये बहुतांश भारतीय महिलाओं में प्रोटीन की कमी पाई जाती है. यह कमी कैसे पूरी करें, इस विषय पर भी जानकारी उन्होंने दी. आरोगय संस्कार प्रमुख डॉ. महेश खरे ने भी महिलाओं का मार्गदर्शन किया. कार्यक्रम की सफलता के लिए माधवबाग के प्रशासकीय अधिकारी प्रशांत ठाकरे के नेतृत्व में सभी कर्मचारियों ने परिश्रम किया. कार्यक्रम में वन वैभव...

वेकोलि में महिला दिवस : घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण

स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया झंकार क्लब ने नागपुर : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर झंकार क्लब, वेस्टर्न कोलफ़ील्ड्स लिमिटेड (वेकोलि) के तत्वावधान में घरेलू कामकाजी महिलाओं के लिए स्वास्थ्य परीक्षण शिविर आयोजित किया गया. कार्यक्रम में 41 महिलाओं के स्वास्थ्य परीक्षण के बाद उन्हें समुचित सलाह, आवश्यक दवा, बेडशीट एवं मिठाई प्रदान की गई. अच्छी सेहत से ही ज्यादा योगदान वेकोलि मुख्यालय के कोल क्लब में सम्पन्न समारोह की मुख्य अतिथि झंकार क्लब की अध्यक्ष श्रीमती अनिता मिश्र ने महिला दिवस की शुभकामनाएं दीं. इस अवसर पर उन्होंने कहा कि अच्छी सेहत से ही अपने परिवार और समाज के सेवा-कार्यों में आप ज्यादा योगदान कर सकती हैं. उन्होंने विशेषकर स्वच्छता रखने पर जोर दिया. कार्यक्रम में उपाध्यक्ष श्रीमती रूबी मिश्रा, श्रीमती रीनाकुमार एवं श्रीमती अंजना झा प्रमुखता से उपस्थित थीं. आरोग्यम हॉस्पीटल के हड्डी रोग विशेषज्ञ डॉ. आलोक उमरे ने शिविर में अपनी प्रस्तुति के साथ स्वास्थ्य संबंधी विषयों पर मार्गदर्शन किया. वेकोलि की डॉ. नीना नाईक, डॉ.जयश्री हुरमाडे, श्रीमती सिम्मी सिंह, श्रीमती संगीता दास, श्रीमती लिपिका श्रीवास्तव, श्रीमती नीरा हिरवाणी एवं वेकोलि डिस्पेंसरी तथा इंडोको रिमेडीज लि. के कर्मियों ने आयोजन में सहयोग किया.

खड़े ट्रक में टक्कर से घायल बाइक चालक की मौत

संवाददाता कोंढाली (नागपुर) : कोंढाली-नागपुर महामार्ग पर चाकडोह शिवार में आज गुरुवार की रात 8.30 बजे खड़े ट्रक को बाइक ने टक्कर मार दी, जिसमें बाइक चालक युवक मंगेश अर्जुनराव रड़के (31, सोनेगांव निप्पानी) की मृत्यु हो गई. बीच सड़क पर खराब हो गया था ट्रक कोंढाली-नागपुर मार्ग पर कोंढाली से 9 कि.मी दूर चाकडोह शिवार में कटी पहाड़ी के समीप ट्रक क्रमांक सीजी-04/जेडी-4513 सड़क के बीच में ही खराब होकर खड़ा था. उसी दौरान नागपुर की ओर से बाइक क्रमांक एमएच-31/जीटी-5791 तेज रफ्तार से आ रहा था. रात हो जाने के कारण बाइक चालक मंगेश को यह ट्रक नजर नहीं आया. उसने खड़े ट्रक को पीछे से जबरदस्त टक्कर मार दी. कोंढाली पुलिस के अनुसार दुर्घटना में मंगेश रड़के गंभीर रूप से घायल हो गया. पीछे से आरही वसंतराव देशमुख चिकित्सा प्रतिष्ठान की रुग्णवाहिका के चालक संजय गायकवाड़ ने उसे तत्काल कोंढाली प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया, लेकिन वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया. कोंढाली पुलिस ने ट्रक चालक के विरुद्ध मामला दर्ज कर लिया है. दुर्घटना की जांच थानेदार पुरुषोत्तम अहेरकर के मार्गदर्शन में किया जा रहा है.

गायों को कत्लखाने ले जा रहा बोलेरो पलटा, 9 गौएं जख्मी

नागपुर-सावनेर मार्ग पर दहेगांव (रंगारी) के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास की घटना नागपुर : अवैध रूप से गायों को कत्लखाने लेजाने की वारदातें घटने का नाम नहीं ले रहीं. मध्यप्रदेश के छिंदवाड़ा जिले से 9 गायों को लाद कर नागपुर की ओर किसी कत्लखाने ले जा रहा तेज गति वाला एक बोलेरो जीप नागपुर-सावनेर मार्ग पर दहेगांव (रंगारी) के रिलायंस पेट्रोल पम्प के पास पलट गया. आज 8 फरवरी, गुरुवार को तड़के हुई इस दुर्घटना में बोलेरो जीप में लदी सभी 9 गौएं जख्मी हो गईं. दुर्घटना के बाद जीप चालाक वहां से फरार हो गया. इस घटना की खबर मिलते ही खापरखेड़ा पुलिस घटना स्थल पर पहुंच गई और घटना का पंचनामा कर जख्मी गायों को पास के गोरक्षण में भेज दिया. प्राप्त जानकारी के अनुसार एमएच-31/सीक्यू-7500 क्रमांक का बोलेरो जीप छिंदवाड़ा जिले की ओर से काफी तेज गति से नागपुर की ओर जा रहा था. दहेगांव (रंगारी) के पास बोलेरो चालक तेज गति वाहन से अपना नियंत्रण खो बैठा और राष्ट्रीय महामार्ग के डिवाइडर से जा टकराया, इससे वह वाहन पलट गया और उसमें लदी सभी गौएं बुरी तरह जख्मी हो गईं. इसके बाद आरोपी वाहन चालक वहां से फरार होने में सफल हो गया. खापरखेड़ा पुलिस ने आरोपी वाहन चालक के विरुद्ध अपराध दर्ज कर लिया है. आगे की जांच पुलिस उपनिरीक्षक सूर्यभान जलते और अर्पित पशीने कर रहे हैं.

कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस शेट्टी पर जानलेवा हमला, हमलावर गिरफ्तार

बेंगलुरू : कर्नाटक के लोकायुक्त जस्टिस पी.विश्वनाथ शेट्टी को एक युवक ने आज बुधवार को उनके ऑफिस के अंदर ही चाकू मार दिया. बताया जा रहा है कि लोकायुक्त बेंगलुरु स्थित अपने कार्यालय में बैठ हुए थे कि तभी अचानक एक युवक आया और उसने उन पर चाकू से हमला कर दिया. सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए कार्यालय में घुस आया प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार सुरक्षा घेरे को तोड़ते हुए वह शख्स कार्यालय में घुसा और विश्वनाथ शेट्टी पर 3 बार किया, जिसके बाद वह जमीन पर गिर गए. आरोपी का नाम तेजस शर्मा बताया जा रहा है. हमले की वजह अभी पता नहीं चल सकी है. जस्टिस शेट्टी का इमर्जेंसी सेक्शन में इलाज चल रहा है. कर्नाटक के गृह मंत्री रामलिंगा रेड्डी ने पत्रकारों को बताया कि शेट्टी अब खतरे से बाहर हैं और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने आरोपी को किया गिरफ्तार आरोपी युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधिकारियों का कहना है कि तेजस शर्मा नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि आखिरकार उसने लोकायुक्त पर चाकू से वार क्यों किया. लोकायुक्‍त विश्‍वनाथ शेट्टी को पास के अस्‍पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है. जस्टिस विश्‍वनाथ से मिलने के लिए मुख्‍यमंत्री भी पहुंचे. सत्‍ताधारी कांग्रेस पार्टी के एक नेता ने बताया कि लोकायुक्‍त लोगों के लिए सुलभ होना पसंद करते हैं और इसलिए उनके कार्यालय में कोई सुरक्षा नहीं होती.

चना और काबुली चना पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय किसान हित में

केंद्र सरकार फैसले का स्वागत किया दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने नागपुर : दी होलसेल ग्रेन एंड सीड्स मर्चेंट एसोसिएशन के सचिव प्रताप मोटवानी ने केंद्र सरकार द्वारा चने पर आयात ड्यूटी बढ़ा कर 60% कर दिए जाने का स्वागत किया है. चने का भाव समर्थन मूल्य 4,400 रुपए से बेहद कम 3,900 रुपए चल चल रहा था. इसी तरह सरकार ने अब काबुली चना के आयात पर भी 40 प्रतिशत का भारी-भरकम सीमा शुल्क लगा दिया है. किसानों के हितों का संरक्षण राज्य सरकार किसानों से आगामी 15 मार्च से 4,400 रुपए की दर से चना की खरीद शुरू करने वाली है. मोटवानी ने कहा कि ठीक होली के एक दिन पूर्व किसानों को फसल का सही दाम दिलाने की दिशा में सरकार का चना और काबुली चने पर आयात शुल्क बढ़ाने का निर्णय किसानों के हितों का संरक्षण करने वाला है. विदेशों से चना के आयात को पूरी तरह रोकना चाहती है सरकार मोटवानी ने बताया कि संभवतः शानदार घरेलू उत्पादन की उम्मीद को देखते हुए केन्द्र सरकार विदेशों से चना के आयात को पूरी तरह रोकना चाहती है, इसलिए वह इस पर सीमा शुल्क में लगातार बढ़ोत्तरी कर रही है. दिसम्बर 2017 में मसूर के साथ चना पर 30 प्रतिशत का आयात शुल्क लगाया गया था. इसी प्रकार फरवरी 2018 में चना पर इसकी दर बढ़ाकर 40 प्रतिशत नियत की गई, जबकि अब इसे और 20 प्रतिशत बढ़ाकर 60 प्रतिशत किया गया है. घरेलू प्रभाग में चना का दाम घटकर न्यूनतम समर्थन मूल्य से नीचे आने के कारण सरकार बेहद परेशान और चिन्तित है. नई फसल की कटाई तैयारी पहले ही शुरू हो चुकी है, जबकि आगामी दिनों में इसकी रफ्तार बढ़ने से चना की कीमतों पर दबाव और भी बढ़ जाएगा. मदद मिलेगी दलहन की कीमतों को स्थिर बनाए रखने में आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सरकर के इस कदम से आस्ट्रेलिया सहित अन्य देशों से चना के सस्ते आयात को रोकने तथा घरेलू बाजार में इस महत्वपूर्ण दलहन की कीमतों को स्थिर बनाए रखने में सहायता मिलेगी. उल्लेखनीय है कि केन्द्र सरकार ने चना का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2017-18 सीजन के लिए बढ़ाकर 4,400 रुपए प्रति क्विंटल (150 रुपए का बोनस भी शामिल) निर्धारित किया है. जो 2016-17 के समर्थन मूल्य 4,000 रुपए प्रति क्विंटल से 10 प्रतिशत या 400 रुपए ज्यादा है. केन्द्रीय कृषि मंत्रालय ने अपने दूसरे अग्रिम अनुमान में 2017-18 सीजन के दौरान चना का घरेलू उत्पादन तेजी से उछलकर 111 लाख टन के सर्वकालीन सर्वोच्च स्तर पर पहुंचने की संभावना व्यक्त की है. जबकि 2016-17 के सीजन में 93.50 लाख टन का उत्पादन हुआ था. मध्य प्रदेश, महाराष्ट्र एवं कर्नाटक जैसे शीर्ष उत्पादक राज्यों में चना के नए माल की आवक शुरू हो चुकी है.

बिहार के वर्तमान मुख्य सचिव चारा घोटाले के आरोपी

पूर्व मुख्य सचिव वी.एस. दुबे, पूर्व डीजीपी ओझा सहित सात लोग शामिल थे चारा घोटाले में रांची (झारखंड) : सीबीआई के विशेष न्यायाधीश शिवपाल सिंह की अदालत ने बिहार के मुख्य सचिव अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव विजय शंकर दुबे, पूर्व डीजीपी डी.पी. ओझा सहित सात लोगों को चारा घोटाले में आरोपित किया है. अदालत ने सीआरपीसी की धारा 319 के तहत इन सात लोगों के खिलाफ सुनवाई के लिए उनके रिकॉर्ड को अलग कर दिया है. साथ ही कोर्ट ने इन्हें समन जारी करते हुए 28 मार्च को अदालत में हाजिर होकर अपना-अपना पक्ष रखने का आदेश दिया है. वर्तमान मुख्य सचिव दुमका के तत्कालीन उपायुक्त थे दुमका कोषागार से अवैध निकासी से संबंधित चारा घोटाले के मामले में अदालत ने बिहार के वर्त्तमान मुख्य सचिव व दुमका के तत्कालीन उपायुक्त अंजनी कुमार सिंह, पूर्व मुख्य सचिव व तत्कालीन वित्त सचिव विजय शंकर दुबे, पूर्व डीजीपी व निगरानी के तत्कालीन एडीजी डी.पी. ओझा, सीबीआई के तत्कालीन इंस्पेक्टर व वर्तमान एएसपी और मामले के अनुसंधान पदाधिकारी ए.के. झा, सीबीआई के गवाह सह आपूर्तिकर्ता दीपेश चंडोक, शिव कुमार पटवारी व फूल झा को आरोपित किया है. सीबीआई ने इन्हें बचाने का कार्य किया अदालत ने कहा है कि सीबीआई ने इन्हें बचाने का कार्य किया है, जबकि घोटाले में इनकी भी संलिप्तता है. अंजनी कुमार दुमका में उस समय उपायुक्त के पद पर कार्यरत थे. उपायुक्त कोषागार का रक्षक होता है. कोषागार से प्रत्येक निकासी की सूचना उन्हें दी जाती है, लेकिन अवैध निकासी पर संज्ञान नहीं लिया. इसकी अनदेखी की और अवैध निकासी को रोकने के लिए कोई कार्रवाई नहीं की. वहीं डी.पी. ओझा ने एडीजी विजिलेंस होते हुए भी कोई कार्रवाई नहीं की. तत्कालीन वित्त सचिव विजय शंकर दुबे ने भी कोई कार्रवाई नहीं की तत्कालीन वित्त सचिव विजय शंकर दुबे ने भी कोई कार्रवाई नहीं की. अदालत ने कहा है कि अवैध निकासी की सूचना सभी को थी। सूचना मिलने पर तत्काल कार्रवाई होती तो बड़े पैमाने पर राशि की निकासी नहीं होती. जानकार अधिवक्ताओं के अनुसार सीआरपीसी की धारा 319 के तहत कोर्ट को यह अधिकार है कि किसी मामले की सुनवाई के दौरान केस के आरोपितों के अतिरिक्त किसी अन्य व्यक्ति के खिलाफ साक्ष्य आया है तो उसे मामले में आरोपित कर उसे हाजिर होने के लिए नोटिस जारी किया जा सकता है.

नैसर्गिक चमत्कार : रोपा पोटैटो, उग आए टोमैटो

नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ग्राम चव्हाळा स्थित विनय सव्वालाखे के खेत में हुआ चमत्कार अमरावती : इसे नैसर्गिक चमत्कार ही माना जा रहा है...! ‘रोपे पेड़ बबूल का तो आम कहां से होय’ ...यह कहावत भले ही कभी चरितार्थ न हुआ हो, लेकिन जिले के नांदगांव खंडेश्वर तहसील के ग्राम चव्हाळा स्थित विनय सव्वालाखे के खेत में कुछ ऐसा ही हुआ है. सव्वालाखे ने खेत में बोया तो था आलू (पोटैटो), लेकिन आलू के साथ ही पौधे में टमाटर (टोमैटो) भी फला है!... सव्वालाखे ने इसकी सूचना कृषि विशेषज्ञों और कृषि विभाग के अधिकारियों को दे दी है. उनकी ओर से फिलहाल इस चमत्कार की जांच होनी बाकी है, लेकिन इस चमत्कार को देख अन्य ग्रामवासी भी चकित हैं. आलू के पौधे पर टमाटर उगे नजर आए विनय सव्वालाखे ने बताया कि मंगरुळ चव्हाळा में उनकी १० एकड़ खेती है. जिसमें 500 पौधे नींबू के है. आधी जमीन पर गेहूं बोया गया था, वहीं शेष जमीन पर 12 किलो आलू भी उन्होंने बोया. आलु के पौधे अब बड़े हो गए हैं. उनका निरीक्षण करने विनय जब खेत में पहुंचे तो उन्हें आलू के पौधे पर टमाटर उगे नजर आए. जड़ में आलू और पौधों पर टमाटर यह नैसर्गिक चमत्कार देख विनय हक्के-बक्के रह गए. उन्होंने फौरन अपने गांव लोगों को इसकी जानकारी दी और उन्हें आलू के पौधे पर उग आए टमाटर दिखाए. लोगों ने कुछ टमाटर काटकर भी देखे तो वे बिल्कुल टमाटर ही थे. उनका श्वाद भी आलू वर्गीय टमाटर जैसा ही लगा. जब आलू का पौधा उखाड़कर देखा गया तो नीचे जड़ में आलू और पौधों पर टमाटर नजर आए. यह नैसर्गिक करामात देखने वाले भी आश्चर्यचकित होकर दांतों तले उंगली दबाने लगे. उन्होंने टमाटर चखकर देखे और माना कि यह सच है, आलू के पौधे पर टमाटर उग आए हैं.